Darbhanga News: आठ केंद्रों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा 13 को, केंद्राधीक्षकों को कई निर्देश

Darbhanga News:बताया गया कि परीक्षा 11.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी.

Darbhanga News: दरभंगा. जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छठे वर्ग में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को परीक्षा होगी. परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए एसएसए डीपीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. इसमें बताया गया कि परीक्षा 11.30 बजे से 1.30 बजे तक होगी. इसे लेकर केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्ति वीक्षक व कर्मियों को सुबह 7.30 बजे केंद्र पर उपस्थित होना है. केंद्र के मुख्य द्वार परीक्षार्थियों के लिए सुबह 10 बजे खोल देना है. अत्यधिक भीड़ की स्थिति में मुख्य द्वार सुबह 9.30 बजे से ही खुला रखना है. सुबह 9.45 बजे के बाद मुख्य द्वार से परीक्षार्थी का प्रवेश वर्जित रहेगा. विशेष परिस्थिति में परीक्षार्थियों की पहचान के लिए प्रत्येक केंद्र के मुख्य द्वार पर संबंधित बीइओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य द्वार पर गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों का प्रवेश मिलेगा. केंद्र के भीतर इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक रहेगी. परीक्षा के लिए जिला में आठ केंद्र बनाये गये हैं. इसमें जिला स्कूल, एमएल एकेडमी, एमएल एकेडमी ब्लॉक-टू, एमएआर उच्च विद्यालय लालबाग, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद बालिका उच्च विद्यालय व माउंट समर कान्वेंट स्कूल शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRABHAT KUMAR

PRABHAT KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >