Darbhanga News: सुरती रही टोल में नवाह महायज्ञ आरंभ

Darbhanga News:नदियामी पंचायत के सुरती रही टोल स्थित डीहवार स्थान में सोमवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ शुरू हुआ.

By PRABHAT KUMAR | July 28, 2025 6:38 PM

Darbhanga News: तारडीह. नदियामी पंचायत के सुरती रही टोल स्थित डीहवार स्थान में सोमवार को नवाह संकीर्तन महायज्ञ शुरू हुआ. इसका समापन पांच अगस्त को किया जायेगा. संकीर्तन आयोजन समिति के विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि पवित्र मास सावन में स्थानीय लोगों के सहयोग व भगवतकृपा से इस नवाह संकीर्तन महायज्ञ की शुरूआत की गयी है. संकीर्तन में दूर-दूर से कीर्तन मंडली भाग लेने पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है