Darbhanga News: दहेज के लिए मुजफ्फरपुर की महिला को घर में किया कैद
Darbhanga News:सिमरी पुलिस बुधवार को बिरदीपुर गांव पहुंची. बेहोश नवविवाहिता मो. अजहर की पत्नी बेबी रानी को बंधन से मुक्त कराया.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी पुलिस बुधवार को बिरदीपुर गांव पहुंची. बेहोश नवविवाहिता मो. अजहर की पत्नी बेबी रानी को बंधन से मुक्त कराया. बेहोशी की हालत में ही उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ प्रेमचंद ने बताया कि जांच के बाद ही महिला की स्थिति के बारे में जानकारी दी जा सकती है. पीड़िता को बचाने गये उसके भाई मो. दिलशाद व मो. इब्राहिम को भी उपद्रवियों ने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. पीड़िता के साथ इन दोनों का भी इलाज सिंहवाड़ा सीएचसी में किया गया. नवविवाहिता की मां मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बसंत निवासी नासरीन व बहन सबा आफरीन ने बताया कि लगभग आठ माह पूर्व 20 मई को बेबी रानी का निकाह बिरदीपुर निवासी मो. अजहर से हुआ था. निकाह के बाद एक अगस्त को मो. अजहर दुबई चला गया. अजहर के जाने के बाद ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग करते हुए उसके साथ बार-बार मारपीट शुरू कर दी गयी. बार-बार पंचायत के बावजूद भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला. इधर चार दिनों से बेबी रानी को ससुराल वालों ने मारपीट के बाद घर में बंद कर रखा था. उसे न खाना दिया जा रहा था और न ही दवा दी जा रही थी. जानकारी मिलने पर हमलोग उसे देखने पहुंचे. इसी बीच परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने बेबी रानी को जैसे-तैसे घर से निकाला. महिला पुलिस के सहयोग से उसे सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
