Darbhanga News: बलिया के युवक की हत्या कर लाश सड़क किनारे फेंका, सनसनी

Darbhanga News:बिरौल-सहरसा मुख्य पथ पर बलरा व सोनपुर गांव के बीच बुधवार को करीब 11 बजे दिन में सड़क किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

By PRABHAT KUMAR | January 7, 2026 10:41 PM

Darbhanga News: बिरौल. बिरौल-सहरसा मुख्य पथ पर बलरा व सोनपुर गांव के बीच बुधवार को करीब 11 बजे दिन में सड़क किनारे एक शव मिलने से सनसनी फैल गयी. वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रमणि सदल-बल मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल शुरू कर दी. कुछ ही देर बाद एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र बलिया निवासी राजेंद्र मल्लिक (32) के रूप में की गयी. बता दें कि पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसकी तस्वीर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया था. आसपास के थाना क्षेत्रों को भी लापता व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए सूचना दी थी. इसी बीच उसकी शिनाख्त हो गयी. प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका है. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को सुनसान स्थान पर फेंका गया है. मृतक से गले में लपेटे गमछा पाया गया है. हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लिया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जा रही है. इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से जुड़े किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी मिल सके. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच के लिए अपने साथ ले गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है