Darbhanga News: व्यवसायियों की लगातार हत्या से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

Darbhanga News:व्यवसायी विक्रम झा को अपराधियों द्वारा पटना में गोली मारकर हत्या करने की नगर निगम व्यवसायी महासंघ ने निंदा की है.

By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 6:36 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बहादुरपुर के उघड़ा गांव निवासी व्यवसायी विक्रम झा को अपराधियों द्वारा पटना में गोली मारकर हत्या करने की नगर निगम व्यवसायी महासंघ ने निंदा की है. जिला अध्यक्ष अशोक नायक की अध्यक्षता में शिक्षक संघ परिसर में हुई महासंघ की बैठक में कहा गया कि व्यवसायियों की लगातार हत्या हो रही है. इससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. व्यवसायी वर्ग में दहशत है. कहा कि आज व्यवसायी वर्ग अपराधियों का नरम चारा बन गया है. अपराधियों के सामने पुलिस प्रशासन बौना साबित हो रहा है. सीएम से मांग की है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ परिवार को 25 लाख रुपया मुआवजा मिले. मौके पर नीलांबर झा, नरसिंह यादव, मो. हफीज, सुनील मंडल, दीपक जयसवाल, बिकाऊ झा, गणेश चौधरी, शंकर चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, शंकर तिवारी, प्रभाकर सिंह, हर्ष चौधरी, चिरंजीव चौधरी, सुनील चौधरी, प्रवीण झा, सुमन गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है