Darbhanga News: गैस पाइप लाइन की सुस्त गति पर बिफरे सांसद

Darbhanga News:जिले में गैस पाइप लाइन योजना की सुस्त रफ्तार पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने गहरी नाराजगी जाहिर की है.

By PRABHAT KUMAR | November 17, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले में गैस पाइप लाइन योजना की सुस्त रफ्तार पर सांसद गोपालजी ठाकुर ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. सोमवार को बलभद्रपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बीपीएसीएल कंपनी के अभियंताओं के साथ इस योजना की समीक्षा की. करीब तीन वर्ष पूर्व निर्माण का आदेश मिलने के बावजूद अब तक अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर एजेंसी को कार्रवाई की चेतावनी दी. कहा कि अगर इस कार्य में तेजी नहीं लायी गयी तो एजेंसी के विरुद्ध मंत्रालय को लिखा जायेगा. सांसद ने बताया कि 15 मार्च 2022 को ही पीएनजीआरबी से बीपीएसीएल को दरभंगा के अलावा मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल तथा शिवहर जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क बिछाने की अनुमति मिली थी. इसे अबतक पूरा नहीं किया गया है. इस दौरान सांसद ने कहा कि शहर के बाद ग्रामीण इलाकों में भी गैस पाइप लाइन बिछाने की योजना है. बतौर सांसद जिला में एक लाख लोगों ने गैस पाइप लाइन के कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. इसमें 44 हजार 350 घरों में अब तक कनेक्शन किया जा चुका है. गैस आपूर्ति होते ही इन घरों को पाइप लाइन से गैस मिलना शुरू हो जायेगा. समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों ने पाइप लाइन बिछाने के दौरान आ रही तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए वन विभाग, आरसीडी एवं एनएचएआइ से अनुमति मिलने में विलंब की शिकायत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है