Darbhanga News: लनामिवि कुलपति से सांसद ने की मुलाकात, शैक्षिक हालात पर विमर्श

Darbhanga News:सांसद गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को लनामिवि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी से मुलाकात की.

By PRABHAT KUMAR | June 16, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने सोमवार को लनामिवि कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान विश्वविद्यालय के शैक्षिक हालात पर चर्चा हुई. सांसद ने विश्वविद्यालय के विकास पर भी विमर्श किया. दावा करते हुए बताया कि जल्द ही इस विवि में दूरस्थ शिक्षा केंद्र चालू हो जायेगा. साथ ही सीएम लॉ कॉलेज की गरिमा भी वापस हो जायेगी. इसके लिए पहल की जा रही है. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय विधिज्ञ परिषद के साथ कुलपति प्रो. चौधरी की पहल को सराहा. कहा कि विवि के पठन-पाठन को सुचारू बनाने के लिए ये सदैव तत्पर रहते हैं. सीएम लॉ कॉलेज के मामले में उन्होंने खुद केंद्रीय मानव संसाधन मंंत्री एवं प्रदेश के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था. मौके पर सीएम लॉ कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है