Darbhanga News : पूर्व उपमहापौर सह भाजपा नेता भरत सहनी के असामयिक निधन से शोक की लहर
होली के उमंग के बीच अचानक भाजपा नेता पूर्व महापौर भरत सहनी के निधन ने भाजपाइयों को स्तब्ध कर दिया.
दरभंगा.
होली के उमंग के बीच अचानक भाजपा नेता पूर्व महापौर भरत सहनी के निधन ने भाजपाइयों को स्तब्ध कर दिया. शोक की लहर दौड़ पड़ी. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. आइजीआइएमएस में उनका उपचार चल रहा था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस पर गहरी संवेदना प्रकट की है. बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने भरत सहनी के पार्थिव शरीर पर पार्टी का ध्वज समर्पित किया. पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. अंतिम संस्कार में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.इस तरह से जाना दरभंगा और हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति- संजय सरावगी
शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मंत्री सरावगी ने कहा कि भरत सहनी के आकस्मिक निधन से संपूर्ण जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं का मन स्तब्ध और व्यथित है. उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया. उनका इस तरह से जाना दरभंगा और हम सभी के लिए अपूर्णीय क्षति है. जितनी ईमानदारी से पार्टी संगठन का काम किया, उतनी ही ईमानदारी से नगर निगम के उप महापौर के दायित्व का भी निर्वहन किया.
शोक व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने कहा कि भरत सहनी के निधन से दरभंगा जिला भाजपा परिवार में जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी भरपाई असंभव है उनके जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता संगठन को विरले ही मिलते हैं. निधन पर पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, विजय चौधरी, अंकुर गुप्ता, अभयानंद झा, सुजीत मल्लिक, राजू तिवारी, सचिन जैन, राजेश रंजन, मुकुंद चौधरी, रतन साह, विकास चौधरी, मीना झा, संतोष पोद्दार, राकेश रौशन, आशुतोष कुमार, मुकेश महासेठ, अविनाश साह, श्रवण महतो, संगीत साह, रमेश झा, रतन कुमार पासवान, पिंटू भंडारी, बालेन्दु झा, श्याम पंसारी आदि कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
