Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान के कछुआ गांव में पंखे से लटका मिला तीन बच्चों की मां का शव

Darbhanga News:थाना क्षेत्र के कछुआ गांव में एक विवाहिता तीन बच्चों की मां का शव पंखे में लगे फंदा पर लटकते मिला है.

By PRABHAT KUMAR | December 1, 2025 10:04 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान. थाना क्षेत्र के कछुआ गांव में एक विवाहिता तीन बच्चे की मां का शव पंखे में लगे फंदा पर लटकते मिला है. यह आत्महत्या है या हत्या, इसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है. घटना की जानकारी सुबह में तब आम हुई जब महिला का बड़ा पुत्र सुबह में कमरे में झांका. देखा कि मां फंदे में झूल रही थी. उसने घटना की सूचना दादा और दादी को दी. जानकारी मिलते ही परिजनों में अफरातफरी मच गयी. मृतिका राम बाबू राय की पत्नी बबीता देवी (40 वर्ष) बतायी गयी है.जानकारी के अनुसार मृतिका के नजदीकी रिश्तेदार के यहां रात में शादी समारोह था. रात भर बबीता शादी समारोह में शामिल रही. सुबह करीब 3.30 बजे जब बारात वापस लौट गयी और घर के लोग सो गए, तब मौका पाकर बबीता घर के पंखे में गमछा का फंदा बनाकर झूल गयी. सुबह घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मृतिका के मायके वालों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. वहीं दूसरी ओर बंगरहटा से मृतिका के मायके वाले कछुआ पहुंच गये. मृतिका के पति राम बाबू राय दिल्ली में मजदूरी करते हैं. सूचना मिलने पर वे गांव आने के लिए निकल गये हैं. थाना अध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है. हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. मृतिका के मायके पक्ष से आवेदन नहीं मिला है.पुलिस अपने स्तर से हर पहलू पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है