Darbhanga New: मंत्री पर लगाया था मोबाइल छीनने का आरोप, वादी के भाई के पास से ही बरामद

Darbhanga New:पुलिस ने रामपट्टी गांव में छापेमारी कर यूट्यूबर दिलीप दिवाकर की मोबाइल को बरामद कर लिया है.

By PRABHAT KUMAR | October 26, 2025 9:29 PM

Darbhanga New: सिंहवाड़ा. पुलिस ने रामपट्टी गांव में छापेमारी कर यूट्यूबर दिलीप दिवाकर की मोबाइल को बरामद कर लिया है. यूट्यूबर ने स्थानीय विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए सिंहवाड़ा थाना में एफआइआर दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि उनका दो मोबाइल मंत्री छीनकर चले गये हैं. इसमें से उनके द्वारा एक मोबाइल का डिटेल उपलब्ध कराया गया था. वहीं एक मोबाइल के संबंध में बताया गया था कि उसमें कोई सिम नहीं लगा हुआ है. उसका किसी प्रकार का उनके पास कोई डिटेल नही है. जिस मोबाइल का उनके द्वारा डिटेल उपलब्ध कराया गया था, तकनीकी अनुसंधान के क्रम में सीडीआर प्राप्त होने पर मोबाइल का टावर लोकेशन देखने पर वादी दिलीप के गांव रामपट्टी में ही आ रहा था. भरवाड़ा में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को वादी दिलीप मिल गये. उनसे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मंत्री के द्वारा छिना गया मोबाइल उन्हीं के पास है. वह मोबाइल वर्तमान में उसका भाई उपयोग कर रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस कथित यूट्यूबर के घर रामपट्टी पहुंच गयी. उसके घर में उनके भाई प्रिंस कुमार के पास से मोबाइल बरामद किया. इस संबंध में सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले में उसे नोटिस भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है