Darbhanga: एमओ ने की चार पीडीएस दुकानों की जांच, निर्देश का अनुपालन का दिया निर्देश
एमओ राजेश कुमार ने शनिवार को पीडीएस दुकानों और संबंधित गोदामों की जांच की.
सदर. एमओ राजेश कुमार ने शनिवार को पीडीएस दुकानों और संबंधित गोदामों की जांच की. इस दौरान उन्होंने शहर के चार जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच की. दुकानों में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा, भंडारण व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, स्टॉक रजिस्टर तथा वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पॉस मशीनों की कार्यप्रणाली की बारीकी से मुआयना किया. दुकानदारों को सरकारी नियमों के अनुसार ही खाद्यान्न का भंडारण और वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा. किसी दुकान में अनियमितता पायी जाती है तो संबंधित विक्रेता पर विभागीय कार्रवाई तय है. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी, ओवरराइटिंग या वजन में कमी जैसे मामलों को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विभाग समय-समय पर निरीक्षण करेगा. एमओ ने उपभोक्ताओं से खाद्यान्न प्राप्त करने के बाद रसीद अवश्य लेने और किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत प्रखंड कार्यालय या टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
