Darbhanga News: पीएम की जनसभा को लेकर विधायक ने प्रचार वाहन को दिखायी झंडी

Darbhanga News:मधुबनी जिला के विदेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए विधायक रामचंद्र प्रसाद ने रविवार को प्रचार-वाहन को रवाना किया.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: हायाघाट. मधुबनी जिला के विदेश्वरस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए विधायक रामचंद्र प्रसाद ने रविवार को प्रचार-वाहन को रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को विदेश्वरस्थान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है. इसी कड़ी में प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा के प्रति आम जनता में जागरूकता फैलाने एवं अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह प्रचार वाहन चलाया जा रहा है. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जय गोपाल चौधरी, राहुल कुमार, उमानंद कुमार, आनंद सिंह, प्रशांत झा, अरुण कुमार, बैजू सरदार, गोलू कुमार, अमित कुमार, राहुल कुमार, मनोज दास समेत कई एनडीए कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है