Darbhanga: नव निर्वाचित विधायक ने क्षेत्रवासियों का जताया आभार, विकास के प्रति जताई प्रतिबद्धता

नव निर्वाचित विधायक अतिरेक कुमार धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया.

By RANJEET THAKUR | November 29, 2025 6:21 PM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. नव निर्वाचित विधायक अतिरेक कुमार धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों का आभार व्यक्त किया. विधायक ने समर्थकों के साथ सिमराही गांव से अपनी यात्रा शुरू की. कोला, जिमराहा, केवटगामा, सलमगढ़, रैहपुरा व महिशौथ गांव गये. इस दौरान जगह-जगह ग्रामीणों ने पाग-चादर तथा पुष्प माला से उन्हें सम्मानित किया. मौके पर विधायक कुमार ने कहा कि मैं बाहरी नहीं हूं. मेरा घर सोहरबा पंचवटी में वर्ष 2005 से पहले ही बना हुआ है. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान का बेटा बनकर यहां के लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर रहूंगा. मौके जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार राय, राज कुमार राय, मुखिया छेदी राय सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है