Darbhanga News: पराती धुन में गोसाउनिक गीत के साथ मिथिला विभूति पर्व समारोह संपन्न
Darbhanga News:विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह सोमवार की देर रात संपन्न हो गया.
Darbhanga News: दरभंगा. विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह सोमवार की देर रात संपन्न हो गया. डॉ ममता ठाकुर के मंगलाचरण, केदारनाथ कुमर की गणेश वंदना एवं अनुपमा मिश्र के स्वागत गीत से शुरू सांस्कृतिक कार्यक्रम कई गायक-गायिकाओं ने प्रस्तुति दी. विद्यापति गीत एवं पारंपरिक गीतों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. रंजना झा, सिद्धि शक्ति, माधव राय, रामसेवक ठाकुर, जूली झा, रामबाबू झा, विकास झा, ऋषभ भारद्वाज, केदारनाथ कुमर एवं दीपक कुमार झा आदि ने विविध भावभूमि के गीतों की प्रस्तुति दी. पराती धुन में गोसाउनि गीत जय जय भैरवि की सामूहिक प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
संगत कलाकारों में ये रहे शामिल
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गायकों के साथ साथ संगत कलाकारों ने भी अपनी उंगली के जादू का जलवा बिखेरा. तबला पर कौशिक मल्लिक, सुधीर कुमार मिश्र, हीरा कुमार झा, नाल पर गोपाल झा, कैसियो पर पप्पू मिश्रा, बैंजो पर शिवकुमार, पैड पर केशव एवं अभिजीत थे.कवियों ने पढ़ी विविध भावभूमि की कविताएं
इससे पूर्व मैथिली कवि सम्मेलन हुआ. डॉ चंद्रमणि झा की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन का संचालन रमेश झा ने किया. रमेश झा एवं प्रवीण कुमार झा के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में हरिश्चंद्र हरित, अजित आजाद, सतीश साजन, कमलेश प्रेमेंद्र,आनंद मोहन झा, फूलचंद्र झा प्रवीण, मणिकांत झा, मालती झा, डॉ सत्येन्द्र कुमार झा, रामसेवक ठाकुर, बंशीधर मिश्र, शंभुनाथ मिश्र, डॉ राजकिशोर झा आदि ने कविता पाठ किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
