Darbhanga News: सामाजिक भोज में बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, भीड़ ने दो को पकड़ किया पुलिस के हवाले
Darbhanga News:चनौर पंचायत के इंद्राथर गांव में 10-15 की संख्या में पहुंचे लोगों ने अवैध उगाही के विरोध पर पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया.
Darbhanga News: मनीगाछी. चनौर पंचायत के इंद्राथर गांव में 10-15 की संख्या में पहुंचे लोगों ने अवैध उगाही के विरोध पर पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दिया. वहीं इंद्राथर निवासी मुसाफिर यादव के पुत्र कमलेश यादव को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. घटना मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे की है. बताया जाता है कि कमलेश यादव स्थानीय स्तर पर आयोजित एक सामाजिक भोज में शामिल होने के लिए आया था. वहां सभी अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से अवैध उगाही को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी बीच दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गयी. साथ ही कमलेश यादव को बट से मारकर जख्मी कर दिया गया गया. भोज में शामिल लोगों के खदेड़े जाने पर सभी भागने लगे. इसमें मकरंदा गांव के दो युवक राहुल झा व नीतीश झा हत्थे चढ़ गये. दोनों सहोदर भाई हैं. लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. भीड़ की पिटाई के कारण दोनों घायल हैं. डीएमसीएच मे इलाजरत हैं. इस संबंध में थाना में कमलेश ने आवेदन दिया है. बताया है कि चार बाइक से 8-10 लोगों ने घेर लिया. इंद्राथर निवासी रमेश झा के पुत्र रजनीश कुमार झा ने कहा कि गोली मार दो. इसपर राहुल झा और नीतीश झा ने कनपटी में पिस्टल सटा दिया. विरोध करने पर रमेश झा के अन्य पुत्र रणधीर झा व रीतेश झा गाली-गलौज करते हुए मारने लगा. इसी बीच नीतीश झा ने कमर से पिस्टल निकालकर गोली चला दी, इसमें संयोग से बच गया. वहीं राहुल झा बट से मारकर घायल कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कमलेश के आवेदन पर कांड अंकित किया जा रहा है. पकड़े लोगों से एक बिना मैग्जीन की पिस्टल बरामद हुई है. दोनो डीएमसीएच में इलाजरत है. इलाज के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत मे भेजवा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
