Darbhanga News: कोचिंग गयी नाबालिग छात्रा का अपहरण, पीड़िता की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Darbhanga News:स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से कोंचिग गयी नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से कोंचिग गयी नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. इसे लेकर छात्रा की मां ने सिंहवाड़ा थाना में आवेदन दिया है. इसमें भजौड़ा निवासी कृष्णा कुमार, उसके पिता राम नारायण यादव, माता रेणु यादव व बहन कंचन यादव को नामजद किया गया है. बताया है कि गत नौ अक्तूबर को 17 वर्षीया बेटी कोंचिग पढ़ने के लिए घर से निकली. आठ बजे तक वापस नहीं आने पर कोंचिग फोन किया तो पता चला कि लड़की आज यहां आयी ही नहीं. खोजबीन के क्रम में जानकारी मिली कि कृष्णा कुमार पुत्री का बराबर पीछा करता रहता था. परिजनों के साथ कृष्णा के घर भजौड़ा गयी. वहां पता चला कि कि सभी ने एक राय होकर बेटी का अपहरण कर लिया. उसे बेचने की नियत से कृष्णा अपने बहनोई के यहां ले जाकर रखा है. गत 10 अक्तूबर को कृष्णा की मां रेणु यादव के मोबाइल पर बात की तो उसने कहा कि दस दिन का समय दीजिए. तब आपकी बेटी को वापस लाकर घर वापस भेज दूंगी. वहीं बेटी से मोबाइल पर बात हुई तो कहा कि मुझे यहां से ले चलो. ये लोग मुझे मार देगें या बेच देगें. उन्होंने थानाध्यक्ष से पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. इधर इस संबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
