Darbhanga New: ट्रक की ठोकर से साइकिल से घर लौट रहे अधेड़ की मौत

Darbhanga New:नवादा खादी भंडार के निकट रविवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | October 26, 2025 9:53 PM

Darbhanga New: बेनीपुर. नवादा खादी भंडार के निकट रविवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान नवादा पुबारी टोल निवासी 62 वर्षीय सत्येंद्र कुमार झा उर्फ लाल झा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह साइकिल से बगल के गांव बैगनी से लौट रहे थे. इसी बीच सामने से आ रही गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की काफी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. लोगों ने इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची बहेड़ा पुलिस ने तत्काल शव व वाहन को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गयी. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने कहा कि परिजनों की सहमति पर पंचनामा बनाकर शव परिजन को सौंप दिया गया. वहीं ट्रक को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है