Darbhanga News: दूरदर्शी राजनेता एवं शिक्षाविद् थे मौलाना अबुल कलाम

Darbhanga News: प्रो. सरवर ने आजाद की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उनकी सर्जन यात्रा, उर्दू भाषा व साहित्य के अवदान पर विचार रखा.

By PRABHAT KUMAR | November 11, 2025 10:48 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में स्थापित मौलाना अबुल कलाम आजाद चेयर के तत्वावधान में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मंगलवार को व्याख्यान का आयोजन विभागाध्यक्ष प्रो. सरवर करीम की अध्यक्षता में हुआ. प्रो. सरवर ने आजाद की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उनकी सर्जन यात्रा, उर्दू भाषा व साहित्य के अवदान पर विचार रखा. उन्हें उर्दू साहित्य का महत्वपूर्ण हस्ताक्षर माना. पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. आफताब अशरफ ने भी मौलाना साहब के योगदान पर प्रकाश डाला. प्रो. रईस अनवर ने उन्हें दूरदर्शी राजनेता एवं शिक्षाविद् कहा. संगोष्ठी के दूसरे- सत्र में विभाग के शोधार्थियों और छात्र- छात्राओं ने मौलाना साहब के जीवन एवं उपलब्धियों के विभिन्न आयामों पर शोध आलेख प्रस्तुत किया. संचालन प्राध्यापिका डॉ फरहत जबीं ने व धन्यवाद डॉ नासरीन सुरैया ने ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है