Darbhanga News: दो बाइक के बीच टक्कर में जख्मी मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत
Darbhanga News:दो बाइकों के बीच टक्कर में जख्मी कटमा निवासी रामसेवक यादव के पुत्र सोहन कुमार यादव (16) की मौत हो गयी.
By PRABHAT KUMAR |
January 13, 2026 10:33 PM
...
Darbhanga News: मनीगाछी. दो बाइकों के बीच टक्कर में कटमा निवासी रामसेवक यादव के पुत्र सोहन कुमार यादव (16) की मृत्यु हो गई. वहीं उसका चचेरा भाई एवं दूसरा बाइक सवार घायल हो गया. दोनों इलाजरत हैं. घटना सोमवार 12 जनवरी की शाम की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोहन यादव महथौर चौक से अपने चचेरे भाई रोहन यादव के साथ वापस अपने घर आ रहा था. पेट्रोल पंप के नजदीक दूसरी तरफ से बाइक तेज रफ्तार में आ रही थी. इससे दोनों की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर तीनों का इलाज कराया गया. लेकिन सोहन की मौत हो गई. बताया गया कि मृतक के चचेरे भाई रोहन को इलाज के लिए पटना के किसी निजी अस्पताल ले जाया गया है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. वहीं लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि दूसरा बाइक सवार बाजितपुर का 25 वर्षीय लालबाबू महतो है. उसका भी इलाज किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोहन की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. दो भाइयों में छोटा सोहन इसी वर्ष दसवीं की परीक्षा देने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है