Darbhanga News: पांचवीं व छठी कक्षा के कमजोर बच्चों में गणितीय कौशल का किया जाएगा विकास

Darbhanga News:पांचवीं एवं छठी कक्षा में अध्ययनरत व गणित में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा.

By PRABHAT KUMAR | May 10, 2025 10:56 PM

Darbhanga News: दरभंगा. शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में प्रारंभिक विद्यालयों में पांचवीं एवं छठी कक्षा में अध्ययनरत व गणित में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए प्रथम संस्था के सहयोग से गणितीय समर कैंप का आयोजन किया जाएगा. इन कक्षाओं के चयनित बच्चों में गणितीय कौशल का विकास किया जाएगा. समर कैंप गांव अथवा टोला स्तर पर 21 मई से 20 जून लगेगा. इस आशय का आदेश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने जारी की है. उन्होंने डीइओ तथा प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ से कहा है कि समर कैंप के सफल संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम में नामांकित छात्र छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं, जीविका दीदी द्वारा प्रेरित युवक युवतियों, नेहरू युवा, केंद्र के सदस्य, प्रथम संस्था एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता तथा समाज के शिक्षित युवक एवं युवतियां के सहयोग से गणितीय समर कैंप का संचालन किया जा सकता है. चिन्हित स्वयंसेवकों को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षित स्वयंसेवक असर टूल्स के माध्यम से बच्चों का चयन कर चिन्हित बच्चों के साथ प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय पर विशेष शिक्षण प्रदान करेंगे. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 छात्र छात्राएं शामिल हो सकेंगे.

सामुदायिक स्तर पर संचालित होगा कैंप

कैंप पूर्णत: सामुदायिक स्तर पर संचालित किया जाएगा. चिह्नित छात्र-छात्राओं की संख्या एवं उनके निवास स्थान के आधार पर कैंप स्थल का चयन किया जाएगा. निदेशक ने कहा है कि कैंप संचालन से पूर्व सभी प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की एक साथ बैठक 15 मई को जिला स्तर पर आयोजित किया जाए. इसमें प्रथम संस्था के प्रतिनिधि को भाग लेने के लिए सूचित किया जाए.

जिला स्तर पर बैठक 17 को

प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने 17 मई को शिक्षा भवन में इसे लेकर दोपहर दो बजे से बैठक निर्धारित की है. इसमें जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, डाइट के प्राचार्य, बिहार कौशल विकास मिशन के प्रबंधक, पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य, प्रथम एजुकेशनल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, पिरामल एजुकेशनल फाउंडेशन के प्रतिनिधि तथा साक्षरता के डीपीओ से बैठक में भाग लेने तथा स्वयंसेवकों की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है