Darbhanga News: पति से विवाद में विषपान कर विवाहिता ने कर ली खुदकुशी

Darbhanga News:मधुबन निवासी रोहित कुमार की 24 वर्षीया पत्नी गुड़िया कुमारी ने पति से तंग आकर रविवार की शाम जहर खा लिया.

By PRABHAT KUMAR | July 28, 2025 10:42 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. मधुबन निवासी रोहित कुमार की 24 वर्षीया पत्नी गुड़िया कुमारी ने पति से तंग आकर रविवार की शाम जहर खा लिया. इससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर आनन-फानन में परिजन उसे पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं डीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले रोहित कुमार की शादी इसी थाना क्षेत्र के बनडिहुली गांव गुड़िया कुमारी से हुई थी. उसे दो पुत्र हैं. पति मनिक लाल मंडल के पुत्र रोहित कुमार हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. इसीसे तंग आकर गुड़िया ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है