Darbhanga News: मझौलिया में घर से एक साथ निकले कई सांप, वन विभाग की टीम उल्टे पैर लौटी
Darbhanga News:भीषण गर्मी से आम जनजीवन समेत जीव-जंतु भी काफी परेशान हैं. इस बीच जगह-जगह से सांप के निकलने की खबर आ रही है.
Darbhanga News: हायाघाट. भीषण गर्मी से आम जनजीवन समेत जीव-जंतु भी काफी परेशान हैं. इस बीच जगह-जगह से सांप के निकलने की खबर आ रही है. आए दिन किसी ना किसी के घर से सांप निकल रहे हैं. हद तो तब हो गयी जब बुधवार को मझौलिया गांव के विकास झा के एक खपरैल घर से सांप निकला. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी बीच किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद कुछ हीं देर में वन विभाग की टीम आयी और सांप को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन सांप भाग निकला. भागते हुए सांप को पकडने के लिए एक-एक स्लैब को जैसे ही खंती से उठाया कि वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गया, क्योंकि उस स्लैब के नीचे एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों विषैले सांप थे. वन विभाग की टीम के भी हाथ-पैर फूल गये. वे सभी आंगन से बाहर भागे. बिना सापों को पकड़े ही टीम कल फिर आने की बात कहकर निकल गयी, लेकिन गुरुवार को टीम नहीं पहुंची. इस कारण विकास का परिवार घर से बाहर रहने को मजबूर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
