Darbhanga News: रात में ड्यूटी से गायब मिले कई चिकित्सक, अधीक्षक ने लगायी फटकार
Darbhanga News:डीएमसीएच में मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच में मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. देर रात अस्पताल के इमरजेंसी विभाग का उन्होंने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ऑर्थो एवं सर्जरी विभाग से जुड़े कुछ चिकित्सकों ड्यूटी से अनुपस्थिति पाए गये. इस पर अधीक्षक ने कड़ी नाराजगी जताई. मौके पर ही संबंधित चिकित्सकों की क्लास लगायी. इस दौरान इमरजेंसी में भर्ती मरीजों की स्थिति, इलाज की प्रक्रिया, दवाओं की उपलब्धता तथा नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की बारीकी से जांच की. मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर इलाज को लेकर फीडबैक लिया. कुछ मरीजों ने चिकित्सकों की अनुपस्थिति और इलाज में देरी की शिकायत की, जिस पर तत्काल संज्ञान लिया.
सख्त कार्रवाई की मूड में अस्पताल प्रशासन
अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मरीजों की चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ड्यूटी में कोताही बरतने वाले चिकित्सकों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई तय है. अनुपस्थित पाए गए ऑर्थो और सर्जरी विभाग के चिकित्सकों को फटकार लगाते हुए अल्टीमेटम दिया गया कि इमरजेंसी में 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि गंभीर मरीज को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़े. यह भी निर्देश दिया कि इमरजेंसी में रोस्टर के अनुसार चिकित्सक हर हाल में ड्यूटी पर मौजूद रहें. भविष्य में औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई के साथ वेतन कटौती जैसी सख्त कदम उठाए जाएंगे.चिकित्सक और स्टाफ अलर्ट मोड में आये
इधर, निरीक्षण के बाद से अस्पताल में चिकित्सक और स्टाफ अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. सोमवार को सभी विभागों में समय से चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद रहे.कहते हैं अधीक्षक
रात करीब आठ बजे इमरजेंसी डिपार्टमेंट का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान गायब डॉक्टरों को सही से ड्यूटी करने का अल्टीमेटम दिया गया. मरीजों की चिकित्सा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
-डॉ जगदीश चंद्र, अधीक्षकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
