Darbhanga News: राशन कार्ड निर्माण में कई प्रखंड लक्ष्य से काफी पीछे

Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों को निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | July 23, 2025 10:43 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों को निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक की. पाया गया कि डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत राशन कार्ड निर्माण के लिये बहेड़ी, हायाघाट, बहादुरपुर, अलीनगर, गौड़ाबौराम प्रखंड में प्राप्त आवेदन पत्रों का निष्पादन कम रहा. डीएम ने एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओ को दिया. बिरौल, हायाघाट, जाले, किरतपुर, कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनीगाछी एवं तारडीह में आधार कार्ड निर्माण का लक्ष्य शतप्रतिशत रहा. जिलाधिकारी ने राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया अभियान आदि की विस्तार से समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है