Darbhanga News: राणी सती दादी मंदिर में दो दिवसीय मंगसीर महोत्सव शुरू

Darbhanga News:राणी सती मंदिर के 39वां वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय मंगसीर महोत्सव बुधवार की सुबह भगवान लक्ष्मी-गणेश की पूजा- अर्चना एवं ध्वजारोहण समेत वंदन वार लगाने के साथ प्रारंभ हुआ.

By PRABHAT KUMAR | November 12, 2025 8:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दोनार औद्योगिक प्रांगण स्थित राणी सती मंदिर के 39वां वार्षिकोत्सव पर दो दिवसीय मंगसीर महोत्सव बुधवार की सुबह भगवान लक्ष्मी-गणेश की पूजा- अर्चना एवं ध्वजारोहन समेत वंदन वार लगाने के साथ प्रारंभ हुआ. मंगसीर महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर एवं पूजा पंडाल को बिजली की लड़ी एवं गेंदा फूलों की माला से भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर में स्थापित राणी सती दादी की प्रतिमा का नए पोशाक एवं फूलों से आकर्षक शृंगार किया गया है. शाम में मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राम विनोद झा एवं कोलकाता से आए आचार्य लक्ष्मण शर्मा के निर्देशन में महोत्सव के जजमान श्रवण कुमार झुनझुनवाला एवं उनकी धर्मपत्नी साधना झुनझुनवाला ने दादी की पूजा अर्चना के साथ अखंड ज्योत जलाई. दादी को छप्पन भोग लगाया गया. ध्वजा की पूजा की गई एवं उसे मंदिर परिसर में स्थापित किया गया. दादी की आरती की गई. इसके बाद कलाकारों द्वारा दादी मां की आराधना में भजन प्रस्तुत किए गए. कोलकाता से आए मनीष शर्मा ने भजन गाकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. राजेश ग्रुप की सोनी लाडिया ने गणेश वंदना से जागरण कार्यक्रम की शुरुआत की. कोलकाता के मनीष शर्मा ने हो रही जय जयकार दादी जी थारे मंदिर में, कर जोड़ करें अरदास, दादी जी थारे मंदिर में, अंग अंग और रोम रोम पर नाम तेरा अंकित हो, है करुणा की सागर दादी तेरे भजन में चित्त हो, दादी थाने ओढ़ावा चुनड़ी लाख की…., नारायणी नमो नमो…. भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया. दरभंगा के सत्यवान ने सती दादी के सिर ऊपर छत्तर लटके, दर्शन दे दे मेरी मां तेरा सेवक भटके, आदि भजन गाये. हेमकांत प्यासा ने तो जय श्री श्याम हारे तो बाबा जय श्री श्याम हारे खाटू धाम विराजत अनुपम रूप धरे भजन गाकर समा बांध दिया. ललित झुनझुनवाला ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1.30 बजे पूर्णाहुति और उसके बाद भंडारा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है