Darbhanga News: माले का समाहरणालय पर अनशन दूसरे दिन भी जारी

Darbhanga News:समाहरणालय पर माले की बहेड़ी प्रखंड कमेटी के बैनर तले अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:08 PM

Darbhanga News: दरभंगा. गहराये पेयजल के बीच नल-जल से जलापूर्ति, चकवा-भरवाड़ी पंचायत बेंता के अग्निपीड़ित महादलियों को घर का मुआवजा, बेदखल पर्चाधारियों को दखल-दिहानी, भूमिहीनों को जमीन देने आदि की मांग को लेकर समाहरणालय पर माले की बहेड़ी प्रखंड कमेटी के बैनर तले अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. मौके पर माले के राज्य कमेटी सदस्य नेयाज अहमद, अभिषेक कुमार, हरि पासवान आदि ने आयोजित सभा में सरकार पर आक्षेप करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनता बेहाल व परेशान है. भूमिहीनों को जमीन देने में उदासी बहेड़ी के सीओ पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस मनमानी पर उतरी हुई है. आमरण अनशन पर विशेश्वर राम बैठे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुधि नहीं ली गयी है. वक्ताओं ने प्रशासन के विरूद्ध संघर्ष जारी रखने की बात कही. मौके पर रामविलास मंडल, मो. जमालुद्दीन, संतोष सिंह, अमर राम, किशुनदेव मांझी, दिलीप शर्मा, विनय राम, वीणा देवी, अजय राम, शीतल मुखिया आदि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है