Darbhanga News: दिल्ली के पटेलनगर में मझौलिया के युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शव पहुंचते ही मच गयी चीख-पुकार

Darbhanga News:दिल्ली के पटेल नगर में चाकू से गोदकर हत्या कर दिये जाने के बाद मृत युवक का शव गुरुवार को गांव पहुंचते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 17, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: हायाघाट. दिल्ली के पटेल नगर में चाकू से गोदकर हत्या कर दिये जाने के बाद मृत युवक का शव गुरुवार को गांव पहुंचते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गयी. बताया जाता है कि मझौलिया निवासी दिनेश दास अपनी पत्नी आरती देवी समेत तीन पुत्र चंदन, गुंजन व कुंदन के साथ दिल्ली के पटेल नगर में पिछले कई सालों से रहता था. वहीं पर मंगलवार की शाम कुछ लड़कों ने दिनेश दास के मंझले बेटे गुंजन दास की हत्या चाकू से गोदकर कर दी. दिल्ली पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहां से शव गुरुवार को गांव लाया गया. शव के पहुंचते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों के करुण क्रंदन से मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो जा रही थी. जानकारी के अनुसार दिनेश दास की मां का निधन कुछ दिन पहले हो गया था. उनके क्रिया-कर्म में भाग लेने के लिए सपरिवार घर आये थे. इसी बीच 16 अप्रैल को दिल्ली के एक कोर्ट में गुंजन को एक केस की तारीख पर हाजिर होना था, इसलिए 14 अप्रैल को गुंजन अपने बड़े भाई चंदन के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ एवं 15 को वहां पंहुचा. उसी दिन शाम पांच बजे यह घटना घटी. परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले इन्हीं अपराधियों द्वारा गुंजन पर फायरिंग भी की गयी थी. हालांकि इसमें वह बाल-बाल बच गया था. फिलहाल उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. परिवार के लोग शोक में डूबे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है