Darbhanga News: संविधान दिवस पर मैथिली पत्रिका एफआइआर का हुआ लोकार्पण

Darbhanga News:संविधान दिवस पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा हमारा संविधान, हमारी पहचान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 26, 2025 10:29 PM

Darbhanga News: बिरौल. जेके कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा हमारा संविधान, हमारी पहचान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ सूर्य नारायण पाण्डेय ने किया. मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत का संविधान लचीला, प्रगतिशील और लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है. संशोधन की प्रक्रिया इसे मजबूत बनाती है और स्वतंत्र न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षा करती है. वहीं डॉ राज कुमार प्रसाद की मैथिली पुस्तक एफआइआर का विमोचन भी किया गया. उन्होंने संविधान को प्रकाश बताते हुए न्याय, स्वतंत्रता और कर्तव्यों के संतुलन पर जोर दिया. वहीं मुख्य वक्ता डॉ दिलीप कुमार ने संविधान के ऐतिहासिक विकास, स्वतंत्रता संग्राम के योगदान और सामाजिक लोकतंत्र की नींव पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों में क्रांति कुमार, डॉ भवेश कुमार, डॉ बिन्दुनाथ झा, डॉ शिवकुमार, डॉ नरेश कुमार, डॉ राम शेख पंडित, डॉ आबिद करीम व डॉ राम नरेश ने संविधान के विविध पहलुओं पर विचार रखे. छात्र-छात्राओं ने भी विचार रखे. समापन डॉ शारदा कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है