Darbhanga News: मारपीट के बाद पिकअप से कुचलकर हत्या करने के मामले का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

Darbhanga News:पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो माह बाद फरार मुख्य आरोपित चंदेश्वर मुखिया के पुत्र श्रीचंद मुखिया को बीती देर रात लहेरियासराय से उसके गुप्त ठिकाने से दबोच लिया.

By PRABHAT KUMAR | May 12, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: जाले. मारपीट के बाद पिकअप से कुचलकर हत्या कर देने के मामले में स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो माह बाद फरार मुख्य आरोपित चंदेश्वर मुखिया के पुत्र श्रीचंद मुखिया को बीती देर रात लहेरियासराय से उसके गुप्त ठिकाने से दबोच लिया. पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त पिकअप को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि आरोपित ने 13 मार्च को होलिका दहन की देर शाम होली गायन के क्रम में झाल मांगने पर मुरैठा पंचायत के वार्ड सात भिरोहा निवासी छोटे मुखिया को मारपीट कर बेहोश कर दिया. साथ ही अपनी पिकअप से बेरहमी से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी फूलो देवी ने श्रीचन्द मुखिया समेत राम विलास मुखिया, रेवती देवी, मुकेश कुमार, विमल देवी, सीता देवी, आरती कुमारी, ठक्कन मुखिया व उत्तम मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस संबंध में एसडीपीओ टू ज्योति कुमारी व थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित श्रीचंद्र मुखिया क्रूर व अपराधी प्रवृति का है. इसके विरुद्ध थाना में एक कांड सांप्रदायिक दंगा व दूसरा हत्या का प्रयास करने का दर्ज है. साथ ही आसपास के जिला में भी इसके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. यह चालाक किस्म का अपराधी है. अपराध करने के बाद वह उस क्षेत्र से फरार हो जाता है. उन्होंने बताया कि मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है