Darbhanga News: प्रेम प्रसंग में माधोपुर के युवक की दिल्ली में हत्या

Darbhanga News:माधोपुर निवासी प्रवीण कुमार देव के 40 वर्षीय पुत्र रमन कुमार देव का शव मंगलवार की शाम दिल्ली से गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.

By PRABHAT KUMAR | July 1, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. माधोपुर निवासी प्रवीण कुमार देव के 40 वर्षीय पुत्र रमन कुमार देव का शव मंगलवार की शाम दिल्ली से गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक के पिता ने बताया कि वह दिल्ली में एमटेक की पढ़ाई कर रहा था. द्वारका में किराए के मकान में रहता था. 29 जून की रात प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या कर दी गई. बताया कि वहीं बगल में उनके फुआ भी एक फ्लैट में रहती थी, जहां उसका आना-जाना था. उसी फ्लैट में रह रही एक लड़की से उसका प्रेम हो गया. इसी को लेकर हुये विवाद में रमण की हत्या कर दी. इसको लेकर दिल्ली के द्वारका थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव दिल्ली से माधोपुर लाया गया. घर शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है