Darbhanga News: प्रतियोगिता में अव्वल आये मदन व मनमोहन

Darbhanga News:बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मअ रमेश्वर लता संस्कृत काॅलेज में हुआ.

By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 10:13 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सौजन्य से रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन मअ रमेश्वर लता संस्कृत काॅलेज में हुआ. इसमें जिले के विभिन्न संस्थानों के ग्यारहवीं वर्ग तक के चयनित छात्रों ने भाग लिया. प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से छात्रों में बौद्धिक विकास के साथ समसामयिक घटनाओं तथा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता आती है. डॉ पवन कुमार झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है. संस्कृत विश्वविद्यालय के रेड रिबन क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार झा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में एचआइवी एड्स के प्रति जागरूकता एवं ज्ञान को बढ़ावा मिलता है. संचालन डॉ सुनील कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ राम सेवक झा ने किया.

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मदन मोहन झा एवं मन मोहन, द्वितीय केशव कुमार एवं सत्यम कुमार तथा तृतीय आशीष कुमार एवं अविनाश कुमार झा ने प्राप्त किया. इन्हें पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया गया. प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अरूण कुमार, डॉ त्रिलोक झा, डॉ मैथिली कुमारी, डॉ प्रमोद कुमार मिश्र, डॉ संतोष कुमार पाठक, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, उपासना कुमारी, पंकज कुमार झा, दीपक कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है