Darbhanga News: विवाह पंचमी पर गाजे-बाजे के साथ आज निकलेगी भगवान श्रीराम की बरात

Darbhanga News:मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से मिथिला का गहरा नाता है.

By PRABHAT KUMAR | November 24, 2025 9:53 PM

Darbhanga News: कमतौल. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से मिथिला का गहरा नाता है. त्रेता युग में उनके चरण स्पर्श से पाषाण बनी प्रातः स्मरणीय पंच कन्याओं में शामिल भगवती अहल्या की उद्धार स्थली अहल्यास्थान कलयुग का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. यहां प्रतिवर्ष विवाह पंचमी पर धूमधाम से श्रीसीता-राम विवाहोत्सव मनाया जाता है, साथ ही एक दिवसीय मेला का भी आयोजन होता है. सिया-पिया निवास के महंत बजरंगी शरण के नेतृत्व में धूमधाम से मनाये जाने वाले विवाह पंचमी महोत्सव के दौरान प्रभु श्रीराम व जनक दुलारी जानकी के विवाहोत्सव की जीवंत प्रस्तुति श्रद्धालुओं को विभोर करती है. मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ बरात शोभायात्रा निकाली जाएगी. देर शाम द्वार छेकाई, परिछन के बाद श्रीसीता-राम विवाह की जीवन्त प्रस्तुति होगी. इसे लेकर अहल्यास्थान में उत्साह का माहौल है. मंदिरों के अलावा घरों में भी लोग विवाह उत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हैं. इस क्रम में सोमवार को मटकोर की रस्म निभायी गयी. अहल्या गहबर के समीप पोखर पर जनकनन्दिनी जानकी की आरती के साथ मटकोर की रस्म पूरी की गयी. इस दौरान महिला श्रद्धालुओं के मंगल गीतों से अहल्यास्थान परिसर गूंजता रहा. कहवां के पियर माटी, कहवां के कुदाल हे…”””” सरीखे पारंपरिक लोकगीतों के साथ मिट्टी कोड़ने की रस्म निभायी गयी. बताया गया कि इसी मिट्टी से मंगलवार को होने वाले श्रीसीता-राम विवाह की वेदी बनायी जाएगी. भगवती अहल्या गहबर से मटकोर करने निकले श्रद्धालुओं ने मंगलगीत से माता जानकी का आह्वान किया. श्रद्धालु पोखर घाट तक गए. पोखर घाट पर महिलाओं ने आंचर स झांपी-झांपी लेल सियदान हे… चलली सलोनी धिया कमला पूजन हे… जैसे गीत से मटकोर की रस्म पूरा किया. मटकोर के दौरान राजा जनक की भूमिका में रहे अहल्या गहबर के पुजारी कामेश्वर मिश्र ने बताया कि बारात शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय जय सियाराम के जयघोष से नगर का माहौल भक्तिरस से सराबोर रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है