Darbhanga News: राजस्थानी विप्र मंडल 30 को मनायेगा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

Darbhanga News:आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सुभाष चौक स्थित पोद्दार विवाह भवन में मनाया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | April 27, 2025 9:44 PM

Darbhanga News: दरभंगा. राजस्थानी विप्र मंडल के तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव सुभाष चौक स्थित पोद्दार विवाह भवन में मनाया जायेगा. हालांकि पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए इस साल सादगी के साथ जन्मोत्सव मनाया जायेगा. इसकी शुरूआत रविवार को ही हो गयी. इस क्रम में बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें स्पॉट ड्राइंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, स्पेलिंग राइटिंग प्रतियोगिता तथा महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया. मंडल के अध्यक्ष अनूप शर्मा, प्रधान सचिव सुरेश शर्मा, श्याम शर्मा, विनोद शर्मा, जगदीश शर्मा, गोपाल तिवारी, कृष्णा डिडवानिया, कृष्णा मिश्रा, गौरव शर्मा, उमंग शर्मा, प्रमोद शर्मा, विक्रम शर्मा आदि ने मौके पर बताया कि 30 अप्रैल की सुबह भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा. संध्याकाल भजन-कीर्तन के साथ महाप्रसाद का वितरण होगा. एक मई सोमवार को अपराह्न तीन बजे से बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा. इसी दिन शाम में नगर भ्रमण के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इसकी तैयारी में पूरा राजस्थानी विप्र मंडल जुटा हुआ है. अंत में पहलगाव में आतंकी हमले में हुई भारतीयों की हत्या की भर्त्सना करते हुए मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है