Darbhanga: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी दावा-आपत्ति की सूची

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दावा-आपत्ति की सूची उपलब्ध करायी.

By RANJEET THAKUR | August 9, 2025 4:56 PM

दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में दावा-आपत्ति की सूची साझा करने एवं विचार विमर्श को लेकर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दावा-आपत्ति की सूची उपलब्ध करायी. कहा कि प्रारूप निर्वाचक सूची सभी बीएलओ, प्रखंड कार्यालय एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है, जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है. सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. सूची में 14 लाख 73 हजार 817 पुरुष मतदाता, 13 लाख 25 हजार 991 महिला मतदाता एवं 44 थर्ड जेंडर कुल 27 लाख 99 हजार 852 मतदाता प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल हुए हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा.

प्रारूप निर्वाचक सूची के विरुद्ध एक सितंबर तक कर सकते दावा-आपत्ति

प्रारूप निर्वाचक सूची के विरुद्ध कोई भी व्यक्ति 01 सितंबर तक दावा-आपत्ति दे सकते हैं. ऐसे सभी मतदाता, जो 01 जुलाई 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं या 01 अक्तूबर 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेंगे, वे निर्धारित घोषणा पत्र के साथ फॉर्म 06 में अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं. सबंधित बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में दावा-आपत्ति दिया जा सकता है. इसके अतिरिक्त संचालित विशेष कैंपों में भी दावा- आपत्ति की जा सकती है.

अब तक 3326 दावा आपत्ति मिली

फॉर्म 06 (मौजूदा), फॉर्म 06 (नया) में कुल 1821 तथा नाम में सुधार, एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण को लेकर 1505 दावा आपत्ति अब तक प्राप्त हुई है. राजनीतिक दलों की ओर से अभी तक दावा एक भी आपत्ति को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. बताया गया कि 07 अगस्त को मतदान केंद्रों पर बीएलओ एवं बीएलए की संयुक्त बैठक हुई. इसमें कार्य की प्रगति को बीएलओ ने बीएलए से साझा किया. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा फार्म 06 उपलब्ध कराने को लेकर अनुरोध किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि एक भी योग्य मतदाता नहीं छूटना चाहिये. बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार, राजनीतिक दलों से गोपाल ठाकुर, सत्यनारायण पासवान, उदय शंकर यादव, राणा चंदन सिंह, मुकुंद चौधरी, प्रदीप कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है