Darbhanga News: पुलिस टीम पर हमला कर भीड़ ने शराब तस्करों को छुड़ाया

Darbhanga News:मोरो थाने में गोबरसिठ्ठा चौक के निकट शराब के साथ पुलिस की पकड़ में आये दो तस्करों को आसपास के लोगों ने गश्ती दल पर हमला कर छुड़ा लिया.

By PRABHAT KUMAR | October 21, 2025 10:27 PM

Darbhanga News: हनुमाननगर. दिवाली की रात मोरो थाने में गोबरसिठ्ठा चौक के निकट शराब के साथ पुलिस की पकड़ में आये दो तस्करों को आसपास के लोगों ने गश्ती दल पर हमला कर छुड़ा लिया. पत्थरबाजी की. पुलिस अधिकारी समेत कई जवान इसमें चोटिल हो गये. वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ के तेवर देख उस समय पुलिस जान बचाकर निकल गयी. पलटवार करते हुए देर रात गिरफ्त से भागे दोनों में से एक सज्जन कुमार को पकड़ लिया. पुलिसिया काम में बाधा पहुंचाने व पुलिस बल पर हमला के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज एफआइआर के अनुसार सोमवार की शाम पुलिस ने गश्ती के क्रम में गोबरसिठ्ठा चौक के निकट बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका. तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 375 एमएल की विदेशी शराब बरामद हुई. पूछताछ में एक ने गोपालपुर निवासी मदन राय का पुत्र सज्जन कुमार (27) व दूसरे गोबरसिठ्ठा निवासी मिथिलेश सहनी का पुत्र रोशन सहनी (25) बताया. दोनों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल ही रही थी कि स्थानीय लोग जमा होकर हंगामा करने लगे. देखते ही देखते 80 से सौ लोगों की भीड़ ने पुलिस वाहन को घेर लिया. लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर से पुलिस पर हमले शुरू कर दिये. भीड़ ने पुलिस गाड़ी में आग लगाने का प्रयास भी किया. हमलावरों ने मौके से दोनों गिरफ्तार आरोपितों को छुड़ा लिया. हमले में पुअनि रामाशंकर सिंह यादव, सशस्त्र बल के जवान व डायल-112 के चालक संजीत कुमार राय को चोटें आयी. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. मामले में रामाशंकर सिंह यादव के आवेदन पर 17 को नामजद समेत 40- 50 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया. प्राथमिकी में घटनास्थल से पुलिस ने दो मोबाइल, एक बाइक और विदेशी शराब की बरामदगी का जिक्र किया है. थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया कि अन्य नामजद व अज्ञात हमलावरों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस बल पर हमले की सूचना पाकर सदर अंचल पुलिस निरीक्षक स्वेता पोद्दार भी थाने पर पहुंचीं. स्थिति की समीक्षा की. थानाध्यक्ष काे आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है