Darbhanga News: दरभंगा से दिल्ली जाने वाला विमान रदद्, यात्रियों ने किया हंगामा
Darbhanga News: दरभंगा एयरपोर्ट से शनिवार को दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की विमान को केंसिल कर दिया गया.
Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा एयरपोर्ट से शनिवार को दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की विमान को केंसिल कर दिया गया. इसे लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. पैसेंजरों का कहना है कि पहले कंपनी के कर्मियों ने कहा कि विमान लेट से जायेगा. इसी दौरान अचानक फ्लाइट रदद् करने की जानकारी दी गई. जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 8477 नियत समय से छह घंटे देरी से दोपहर 11.40 बजे के बजाय शाम 05.45 बजे यहां से टेक ऑफ करना था, लेकिन फ्लाइट काफी देरी से मुंबई से दरभंगा पहुंची. इस कारण यह स्थिति बनी. वही आज कोलकाता जाने वाला इंडिगो का विमान 6इ7116 दोपहर 12.25 बजे के बजाय दोपहर करीब 01.23 बजे यहां से टेक ऑफ किया. जानकारी के अनुसार आज यहां से दिल्ली के लिए छह फ्लाईट उड़े. मुंबई के लिए चार, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर कुल चार जहाज की सेवा दी गई. इस प्रकार शनिवार को दरभंगा से कुल 14 विमानों का परिचालन हुआ. शुक्रवार को 16 फ्लाइट में 2139 पैसेंजरों ने यात्रा की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
