Darbhanga News: बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए पहुंची महिलाओं को फर्श पर लिटाया

Darbhanga News:बौराम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को परिवार नियोजन के तहत पांच महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | December 2, 2025 9:19 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. बौराम स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को परिवार नियोजन के तहत पांच महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. इससे पहले लैब टेक्नीशियन इंद्रजीत कुमार ने बंध्याकरण के लिए आयी महिलाओं की बीपी, ब्लडप्रेशर, एचआइवी, वजन, हीमोग्लोबिन, प्रेगनेंसी टेस्ट सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. वहीं ऑपरेशन के बाद महिलाओं को स्वास्थ्य उपचार के लिए नीचे जमीन पर लिटा दिया गया. इस ठंडे मौसम में नीचे जमीन पर लेटे रहने के कारण लाभुक और उसके साथ आए सहयोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्योति कुमारी, किरण कुमारी, रहमती खातून आदि ने बताया की नीचे में महिलाओं को सुला दिया गया है. इस कारण ठंड के साथ मच्छर काट रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि छह बेड का अस्पताल है. सभी बेड पर गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराए जाने के कारण बेड व जगह का अभाव है. इस कारण महिलाओं को नीचे व्यवस्था की गई है. मौके पर डाॅ अमानुल्लाह, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, शम्भुनाथ चौधरी, पूजा कुमारी, अनीता कुमारी, नाजमा खातून, सोनी देवी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है