Darbhanga News: सीएम कॉलेज के छात्र-छात्राओं को उपस्थिति पूरा करने का अंतिम अवसर
Darbhanga News:सीएम कॉलेज ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपनी उपस्थिति प्रतिशत पूरा करने का एक आखिरी मौका दिया है.
Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपनी उपस्थिति प्रतिशत पूरा करने का एक आखिरी मौका दिया है. प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद ने कहा है कि अन्यथा उनका नाम प्रवेश पंजी से हटा दिया जाएगा. साथ ही अगली परीक्षा में उनकी भागीदारी संभव नहीं होगी. प्रधानाचार्य ने कहा कि 05 से 15 मई तक विशेष उपस्थिति अभियान चलाया जाएगा. विशेष रूप से 14 एवं 15 मई को कक्षा में छात्रों की उपस्थिति की जांच की जाएगी और उनकी तस्वीरें भी ली जाएंगी. जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जो छात्र अनुपस्थित रहेंगे उनका नाम काट दिया जाएगा. बता दें कि हाल ही में 50 से अधिक छात्रों का नाम एडमिशन रजिस्टर से हटा दिया गया है. उन्होनें छात्रों के अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों को हमेशा कॉलेज ड्रेस और आईडी कार्ड के साथ भेजें क्योंकि बिना ड्रेस और आईडी कार्ड का कक्षा में प्रवेश वर्जित है. प्रो. अहमद ने कहा कि कॉलेज में छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रम शुरू किये गये हैं ताकि छात्र पाठ्यपुस्तकों के साथ-साथ अन्य विज्ञान और कला की जानकारी से संतुष्ट हो सकें. उन्होंने कहा कि सभी छात्र, खासकर स्नातकोत्तर छात्र अपने विभागध्यक्ष से संपर्क कर कार्यक्रम की जानकारी ले लें, क्योंकि 15 मई के बाद नाम काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. बता दें कि पीजी सेमेस्टर चतुर्थ की पहली और दूसरी आंतरिक परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है, जो 5 मई से 8 मई तक होगी. इस उपस्थिति जांच अभियान में जो छात्र अनुपस्थित रहेंगे, उनका नाम कट जाएगा और इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
