Darbhanga News: प्रखंड सम्मेलन में ललन दोबारा चुने गये माले के प्रखंड सचिव

Darbhanga News:भाकपा माले का पांचवां प्रखंड सम्मेलन रविवार को पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली के संचालन में संपन्न हुआ.

By PRABHAT KUMAR | June 15, 2025 10:51 PM

Darbhanga News: जाले. भाकपा माले का पांचवां प्रखंड सम्मेलन रविवार को पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली के संचालन में संपन्न हुआ. अध्यक्ष मंडली में हरि किशोर राम, परवेज अहमद, राजू यादव, वीरेंद्र पासवान व शहजाद तमन्ना शामिल थे. वहीं मुख्य वक्ता राज्य कमेटी सदस्य नेयाज अहमद व पर्यवेक्षक जिला कमेटी सदस्य सह ऐक्टू के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह थे. इसमें प्रखंड सचिव ललन पासवान ने विदाई कमेटी की ओर से काम-काज का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इसपर प्रतिनिधि ने बहस किया. साह के पर्यवेक्षण में 15 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का चुनाव हुआ. इसमें ललन पासवान को दुबारा प्रखंड सचिव चुना गया. वहीं कमेटी सदस्य के रूप में नरेश चौधरी, हरि किशोर राम, रामलाल पासवान, राजू पासवान, उदय यादव, वीरेन्द्र पासवान, राजू यादव, शिवचंद्र पासवान, शहजाद तमन्ना, परवेज अहमद, कमल मंडल, शत्रुघ्न पासवान व सरफराज अंसारी चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है