Darbhanga News: लहेरियासराय थानाध्यक्ष ने शांति समिति सदस्यों को दिया पहचान पत्र

Darbhanga News:लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने रविवार को 33 में 11 स्थायी शांति समिति सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किया.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने रविवार को 33 में 11 स्थायी शांति समिति सदस्यों को परिचय पत्र प्रदान किया. उन लोगों को सम्मानित भी किया. मौके पर वार्ड पार्षद सह जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा कि पुलिस प्रशासन व समाज के बीच की दूरी को जोड़ने के लिए शांति समिति एक डोर का काम करती है. इससे समाज में उपद्रवियों की पहचान होती है एवं शांति व्यवस्था कायम करने में पुलिस प्रशासन को सहयोग मिलता है. वहीं अशोक नायक ने कहा कि इसी तरह से दूसरे थानों में भी शांति बहाल करने वाले व्यक्तियों को परिचय पत्र निर्गत कर सम्मान देना चाहिए. अधिवक्ता श्याम किशोर प्रधान ने कहा कि अभी सिर्फ 11 को ही परिचय पत्र निर्गत किया गया है. बांकी सदस्यों को भी परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है