Darbhanga News: बच्चों के हित में बेहतर काम कर रहा किलकारी- डीएम

Darbhanga News:किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 20, 2025 9:38 PM

Darbhanga News: दरभंगा. किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ डीएम कौशल कुमार, किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार एवं डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीएम ने कहा कि किलकारी बच्चों की सृजनशीलता को पहचानने और उन्हें तनाव-मुक्त, स्वस्थ एवं आनंदमय वातावरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. यहां बच्चों को उनकी अभिरुचि के अनुरूप निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक, शिक्षक एवं किलकारी टीम के सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है