Darbhanga News: केवल कुमार झा बने इसीआरएमसी के दरभंगा शाखा अध्यक्ष, मदन महासेठ सचिव

Darbhanga News:ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) के दरभंगा शाखा का रविवार को गठन किया गया.

By PRABHAT KUMAR | April 20, 2025 10:47 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) के दरभंगा शाखा का रविवार को गठन किया गया. इस मौके पर रेलवे के एइएन कार्यालय भवन में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जम्बोजेट कमेटी बनायी गयी. शाखा अध्यक्ष केवल कुमार झा बनाये गये, जबकि कार्यकारी शाखा अध्यक्ष का दायित्व स्टेशन मास्टर कुमार गजेंद्र मोहन को सौंपा गया. प्रकाश चंद्रा, धीरज कुमार, विपिन कुमार व रंजीत कुमार शाखा के उपाध्यक्ष बनाये गये, जबकि शाखा सचिव की जिम्मेवारी मदन कुमार महासेठ को सौंपी गयी. संयुक्त सचिव जहां सागर कुमार सन्नी बनाये गये, वहीं रजनीश कुमार एवं नीरज कुमार सहायक शाखा सचिव, सुमन पाठक एवं त्रिवेणी ठाकुर संगठन मंत्री, आदित्य कुमार कोषाध्यक्ष तथा अभिषेक कुमार प्रवक्ता सह सलाहकार बनाये गये. इसके अलावा 26 सदस्यीय शाखा परिषद सदस्यों का भी चयन किया गया. यह संगठनात्मक चुनाव संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष नवीन कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया. पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय कार्यकारी महासचिव भूपेंद्र कुमार मौजूद थे. मौके पर मंडल स्तरीय टीम से मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार, चंदन कुमार, इमदाद अहमद, सदानंद कामति एवं जुगेश चौरसिया उपस्थित थे. समारोह में वक्ताओं ने संगठन के कार्य स्वरूप को जहां रखा, वहीं उपस्थित कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बतायी. पदाधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिलाते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है