Darbhanga News: अपनी बुद्धि और कलम के बल पर पहचान बनाते कायस्थ जाति के लोग
Darbhanga News:भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन अक्षर प्रदान करने वाले को अवश्य करना चाहिए.
Darbhanga News: दरभंगा. भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन अक्षर प्रदान करने वाले को अवश्य करना चाहिए. भगवान चित्रगुप्त, लेखकों को अक्षर और ज्ञानियों को बुद्धि प्रदान करते हैं. यह बातें प्रो. समीर कुमार वर्मा ने चार- दिवसीय भगवान चित्रगुप्त पूजनाेत्सव के तीसरे दिन आयोजित चित्रांश मिलन सह सम्मान समारोह में कही. प्रो. वर्मा ने कहा कि कायस्थ जाति के लोग बुद्धि और कलम के बल पर अपनी पहचान बनाते हैं. उन्हें समाज के हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं. मुख्य अतिथि डॉ प्रभाकर कर्ण ने कहा कि हम लोग जब एकजुट होंगे, तो हमारी ताकत सबों को अचंभित कर देगी. दरभंगा चित्रगुप्त सभा कायस्थों का गौरव है. भरवाड़ा कबीर आश्रम के विद्यानंद दास ने भी कायस्थों के गुणों की चर्चा की.
चित्रांशों को किया गया सम्मानित
आरके दत्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पांच चित्रांशों को सम्मानित किया गया. निधनोपरांत मारवाड़ी हाइस्कूल शिक्षक स्व. देवेंद्र नाथ शरण का सम्मान, उनके पुत्र राजीव रंजन को पांडेय रितेश सहाय ने प्रदान किया. चित्रगुप्त सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. अजय कुमार मधु का सम्मान उनके बड़े भाई अभय कुमार को अजीत कुमार वर्मा ने प्रदान किया. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में प्रो. समीर कुमार वर्मा को आरके दत्ता, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में विद्यानंद दास को पुनीत कुमार सिन्हा, डॉ प्रभाकर कर्ण को प्रकाश चंद्र प्रभाकर को पाग, चादर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. त्रिभुवन प्रसाद वर्मा के अस्वस्थ रहने के कारण उनकी पत्नी स्नेही देवी को अरविंद कुमार ने सम्मानित किया. रामजीवन प्रसाद वर्मा, पार्षद नवीन सिन्हा, मनोज कुमार लाल, नीलम प्रसाद को महिला संभाग की अध्यक्ष किरण कुमारी ने पाग, चादर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संचालन अमिताभ कुमार सिन्हा, स्वागत अजीत कुमार वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन पुनीत कुमार सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
