नन बैंकिंग कंपनियों के जाल में फंस कर बिरौल प्रखंड के लोग पलायन को विवश

प्रखंड क्षेत्र में नन बैंकिंग कंपनी के जाल में फंसकर कई ग्रामीण परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 11:17 PM

मुन्ना चौधरी, बिरौल. प्रखंड क्षेत्र में नन बैंकिंग कंपनी के जाल में फंसकर कई ग्रामीण परिवारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. इन कंपनियों द्वारा दिये गये लोन से गांव की महिलाओं की समस्या बढ़ गयी है. कई परिवार लोन नहीं चुका सकने की स्थिति में घर छोर कर परदेस भाग जा रहे हैं. लोन चुकाने की चिंता में पुरुषों का चैन खो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नन बैंकिंग कंपनियां मायाजाल फैलाकर लोगों को लोन दे रही है. शुरुआत में आकर्षक ऑफर व आसान शर्त बताकर लोन दे दिया जाता है. बाद में भारी ब्याज एवं भुगतान की शर्तें ऐसी बतायी जाती है कि लोग लोन चुकाने में असमर्थ हो जाते हैँ. लोन का रकम चुकाने के लिए कई परिवारों के समक्ष संकट खड़ा हो गया है. कंपनी के दबाव के कारण लोग अपनी संपत्ति बेचने पर मजबूर हो गये हैं. कई परिवार अपना घर छोड़कर भागने को मजबूर है. बताया गया कि लदहो पंचायत स्थित बुआरी गांव में कई ऐसे कई परिवार हैं, जो ऋण चुकता नहीं करने पर अपने पूरे परिवार के साथ घर-द्वार छोड़ चले गये हैं. इधर, लोन नहीं चुकाने पर नन बैंकिंग कर्मियों द्वारा गैस सिलेंडर, चौकी आदि सामग्री जब्त कर ली जा रही है. बताया जाता है कि ऋण नहीं चुकाने की स्थिति में नन बैंकिंग कर्मियों के द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. स्थानीय निवासी बेचनी देवी ने बताया कि महिलाओं पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है. इसे चुकाने का कोई रास्ता नजर नहीं आता है. इस स्थिति में परेशान होकर वे गांव छोड़ कर भागने को मजबूर हो रहे हैं. आरती देवी ने बताया कि नन बैंकिंग कर्मियों के दबाव के कारण घर के पुरुष मानसिक तनाव में जी रहे हैं. बच्चों की शिक्षा और भविष्य पर भी इसका गंभीर असर पड़ रहा है. राजकुमारी चौधरी ने बताया कि यह समस्या एक गंभीर सामाजिक व आर्थिक संकट का रूप ले चुकी है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नन बैंकिंग कंपनियों के झांसे से बचाने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है, ताकि लोग इन कंपनियों के जाल में फंसने से बच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version