Darbhanga: शंकरपुर में लाखों के आभूषण की ताला तोड़ चोरी

सभी घरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. मझले पुत्र मो. आले की पत्नी मायके गयी है. उसका कमरा खाली था.

सिंहवाड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत वार्ड दो में अज्ञात चोरों ने ट्रंक, पेटी व अटैची तोड़कर उसमे रखे सोना, चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. इस मामले में शंकरपुर निवासी मो. मोख्तार ने थाना में आवेदन दिया है. बताया है कि कुछ अज्ञात लोगों ने घर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. सभी घरों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. मझले पुत्र मो. आले की पत्नी मायके गयी है. उसका कमरा खाली था. चोरों ने उसी रूम में रखे ट्रंक, पेटी व अटैची का ताला तोडकर चांदी के लाखों के आभूषण की चोरी कर ले गए. करीब तीन बजे रात में नींद टूटी तो रूम का दरवाजा बाहर से बंद पाया. काफी प्रयास के बाद रूम को खोला. बांकी सभी घर के सदस्यों के कमरे खोले. सभी को जगाया. आले के रूम में देखा तो बहुत सारे जेवरात गायब थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष वसंत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RANJEET THAKUR

RANJEET THAKUR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >