Darbhanga News: हावीडीह में घर से लाखों के जेवरात की चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस

Darbhanga News:हावीडीह गांव में मंगलवार की रात भीषण चोरी की घटना हुई. लाखों के जेवर चोर उड़ा ले गये.

By PRABHAT KUMAR | October 22, 2025 10:24 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. हावीडीह गांव में मंगलवार की रात भीषण चोरी की घटना हुई. लाखों के जेवर चोर उड़ा ले गये. बताया जाता है कि गांव के हेमचंद्र राय के पुत्र अजय कुमार राय का दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर में प्रवेश किया. उसके बाद घर में रखे गोदरेज का लॉकर खोल लगभग आठ भर सोने के जेवर की चोरी कर ली. इसकी जानकारी तब हुई, जब बुधवार की सुबह अजय की मां कार्तिक नहाने के लिए उठी. अजय राय किसी कार्य से दरभंगा में थे. घटना की सूचना मिलते ही वे घर पहुंचे. घटना की सूचना थाना को दी. थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता सदल-बल पहुंचे. डॉग स्क्वायड व फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच करायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है