Darbhanga News: महिला संवाद में जीविका दीदियों ने मांगी इ-साइकिल की सुविधा

Darbhanga News:जिले के विभिन्न ग्राम संगठनों की ओर से रविवार को अवकाश के बावजूद महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:20 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जिले के विभिन्न ग्राम संगठनों की ओर से रविवार को अवकाश के बावजूद महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिलाओं ने न केवल सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, बल्कि अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए. अपनी समस्याएं और भविष्य की आकांक्षाएं रखी. कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने बताया कि सरकारी योजनाओं ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. विशेष रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें रोजगार मिला और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त हुआ. महिलाओं ने बताया कि आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ उन्हें समाज में सम्मान भी प्राप्त हुआ है. उन्होंने यह अपेक्षा रखी कि उनके कार्य और योगदान को देखते हुए वेतन में उचित बढ़ोतरी की जाए. महिलाओं ने बताया कि कई बार गांव से बैंक, पंचायत भवन या प्रशिक्षण स्थलों तक की दूरी बहुत अधिक होती है. इससे समय और ऊर्जा दोनों की बड़ी खपत होती है. बारिश, गर्मी या ठंड जैसे मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में साइकिल या पैदल फील्ड जाना काफी कठिन हो जाता है. इन चुनौतियों के समाधान के लिए जीविका दीदियों ने इ-साइकिल की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है