Darbhanga News: सिलाई प्रशिक्षण से आर्थिकरूप से आत्मनिर्भर बनेंगी जीविका दीदियां

Darbhanga News:बीपीएम ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल जीविका दीदियों के लिए एक नया हुनर लेकर आया है, बल्कि यह उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का मजबूत आधार प्रदान करेगा.

By PRABHAT KUMAR | July 29, 2025 6:37 PM

Darbhanga News: जाले. महिला सशक्तिकरण व ग्रामीण स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जाले प्रखंड में जीविका परियोजना द्वारा सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केंद्र की दूसरी शाखा का अमृत जीविका महिला संकुल संघ खेसर में उद्घाटन मंगलवार को बीपीएम देवदत्त और अमृत संकुल संघ की अध्यक्ष रिंकू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर बीपीएम ने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल जीविका दीदियों के लिए एक नया हुनर लेकर आया है, बल्कि यह उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का मजबूत आधार प्रदान करेगा. आने वाले समय में दीदियां प्रखंड के बच्चों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म तैयार करेंगी. मौके पर जीविकोपार्जन विशेषज्ञ अभिषेक कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक विपिन कुमार, मुकेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक कैलाश झा, सामुदायिक उत्प्रेरक चंचल कुमारी, अनुपम संकुल संघ की मास्टर बुक कीपर रजनी देवी, मुख्य प्रशिक्षक अबरार व सहायक प्रशिक्षक संगीता देवी उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है