Darbhanga News: मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही जीविका दीदियां
Darbhanga News:विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जीविका दीदियों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जीविका दीदियों द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी 18 प्रखंडों में दीदियां घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रही है. डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी ने बताया कि जीविका दीदियां न केवल आर्थिक रूप से सशक्त हैं, बल्कि सामाजिक चेतना और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी की मिसाल बन चुकी हैं. डॉ ऋचा खुद कई जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में भाग ली. जीविका दीदियों ने कई गांव में रैली निकाली. लोकगीत, पोस्टर, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मतदान के महत्व को बतायी. डीपीएम ने जीविका दीदियों को शपथ दिलाई कि वे स्वयं मतदान करेंगी और अपने परिवार, पड़ोस तथा समुदाय की सभी महिलाओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
