Darbhanga News : नर्सिंग होम में शव बंधक बनाने मामले की होगी जांच
दोनार स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद शव को 12 घंटे तक कब्जे में रखने की शिकायत की जांच को लेकर सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की है.
दरभंगा.
दोनार स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की मौत के बाद शव को 12 घंटे तक कब्जे में रखने की शिकायत की जांच को लेकर सिविल सर्जन ने जांच टीम गठित की है. मरीज को किस परिस्थिति में लाया गया और उसकी मौत कब हुई, मौत की सूचना परिजनों को कब दी गई, शव को कितने घंटे तक नर्सिंग होम में रखा गया, नर्सिंग होम में जिन डॉक्टर का नेमप्लेट लगा हुआ है वह नियमित आते हैं या नहीं आदि बिंदु की टीम जांच करेगी. बता दें कि 12 घंटे तक शव नहीं सौंपने को लेकर बुधवार को परिजनों ने हंगामा किया था.बता दें कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी किशन देव सहनी के पुत्र बबलू सहनी अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया था. घायल युवक को डीएमसीएच लाया गया था. डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. एंबुलेंस ड्राइवर पटना ले जाने के लिए निकला लेकिन बेहतर इलाज का झांसा देकर दोनार स्थित नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया. इलाज के दौरान बबलू की मौत हो गई थी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा 78 हजार रुपए का बिल दिया गया. बिल भुगतान नहीं होने के कारण शव रोक लिया गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव दिया गया.11 लोगों पर जातिसूचक गाली देने व मारपीट को लेकर प्राथमिकी
दरभंगा.
मारपीट व जाति सूचक गाली देने को लेकर एससी एसटी थाना में नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. विशनपुर थाना क्षेत्र के छोटकी डीहलाही के रहने वाले बिंदेश्वर पासवान ने आवेदन में बताया है कि वे मजदूरी करने जा रहे थे. इस दौरान सुशील यादव जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगा. उनके रिश्तेदार उमेश यादव, रामनाथ यादव, विनोद यादव, पप्पू यादव श्याम यादव, विजय यादव, अजय यादव, अभिषेक यादव, विकास यादव और सुशील यादव ने मिलकर बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी ने जाति सूचक गालियां दी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. तहकीकात कर कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
